Перейти в канал

SHAKTIMAAN GROUP (((MaaN SAAB)))

117
अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्लाही वा बरकत हु आप तमाम अहले वतन को MaaN SAAB की तरफ से ईद-उल-अजहा की दिल से मुबारकबाद कुछ भाईयो को शायद मुबारकबाद देने में दिक्कत लगे पर हमारी इंसानों की लड़ाई हो सकती है लेकिन खुशी से नफरत का क्या लेना देना।त्यौहार कोई भी हो खुशी फैलाए नफरत नहीं क्योंकि त्यौहार सबके सांझे होते हैं क्योंकि सब धर्मों से बढ़कर एक ही धर्म है और वो धर्म है इंसानियत का और हिंदुस्तानी यहीं से पहचाने जाते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में हैं भाई भाई यही पहचान है मेरे प्यारे वतन हिंदुस्तान की और इसी पहचान के कारण मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं और मुझे मेरे भारत देश पर गर्व है क्योंकि यहां पर हर धर्म को एक समान ही समझा जाता है और हर धर्म के त्यौहार को मिलजुल कर सांझे तौर पर मनाया जाता है सतनाम श्री वाहेगुरु जी जय श्री राम जय हनुमान वंदे मातरम भारत माता की जय