Перейти в канал

SHAKTIMAAN GROUP (((MaaN SAAB)))

111
*क्यों कि दोस्तो यह जो नये नये गैसर बने बैठे हैं ना इनका काम पता क्या है इन्हें गैसिंग के बारे में कुछ पता नहीं होता यह पहले तो एक ग्रुप बनाते हैं फिर दूसरे गैसरों के ग्रुप्स में से बंदे उठा उठा कर अपने उस ग्रुप में जोड़ लेते हैं और फ़िर जो पुराने गैसर हैं उनके ग्रुप में से गेम चोरी करके अपने उस ग्रुप में पोस्ट कर देते हैं कभी किसी पुराने गैसर की गेम चोरी करते हैं कभी किसी पुराने गैसर की और हर दिन अपने उस ग्रुप में पोस्ट करते रहते हैं अपनी गेम बता कर और क्यों कि वो गेम पुराने और तजुर्बेकार गैसरों की होती है तो गेम तो ज़ाहिर सी बात है पास होगी ही तो यह फ्राड गैसर तुम लोगों को दिखाते हैं अपने उस ग्रुप में कि देखो मैं कितना बड़ा गैसर हूं और हर दिन देखो कैसे मैं गेम पास करवाता हूं जबकि सच्चाई यह है कि वो गेम होती चोरी की है इन्हें खुद गैसिंग के बारे में कुछ पता नहीं होता है समझे*